पटना, नवम्बर 19 -- स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर रेल प्रशासन सख्त है। इस वर्ष अप्रैल से अक्तूबर तक ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले 2,864 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने के रूप में पांच लाख 84 हजार रूपये वसूल किये गये। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बुधवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों एवं स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जाता है। रेलवे स्टेशनों पर नियमित रुप से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जाता है। पिछले माह दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मशीनीकृत और मैन्युअल रात्रि धुलाई के लिए 14 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक 15 दिनों का विशेष अभियान भी चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...