नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर काम कर रहे कुली और आरपीएफ जवान भी अब लोगों को प्राथमिक उपचार दे सकेंगे। इसके लिए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सैकड़ों कुली और आरपीएफ जवान तैनात होंगे। दिल्ली डिवीजन के प्रवक्ता अजय माईकल ने बताया कि स्टेशन पर कई बार यात्रियों को चोट लगने या बेहोश होने की जानकारी मिलती है। ऐसे में उन्हें मदद पहुंचाने में कई बार समय लगता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर तैनात कुली, आरपीएफ जवान, सफाई कर्मचारी आदि को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। ...