प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ स्नान पर्व के दौरान रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक हजारों यात्रियों को उपचार उपलब्ध कराया है। रेलवे की मेडिकल टीमें न केवल सांस फूलने, ब्लड प्रेशर जैसी आम समस्याओं का इलाज कर रही है, बल्कि कुत्ते और सांप के काटने जैसी आपातकालीन स्थिति में भी इलाज उपलब्ध करा रही है। उत्तर रेलवे की मेडिकल टीम अब तक 23,831 यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर चुकी है। इसके लिए 70 डॉक्टर और 150 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं, जो चौबीसों घंटे यात्रियों की सेवा में जुटे हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने 70हजार से अधिक यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है। अधिकतर मरीजों को सांस फूलने, ब्लड ...