कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता देश में घटित बम ब्लास्ट की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल नियमित रूप से कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एरिया डोमिनेशन का कार्य तेज कर दिया है। आरपीएफ के वरीय सुरक्षा समादेष्टा संदीप कुमार ने बताया कि कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बारसोई, किशनगंज, पूर्णिया, फारबिसगंज, जोगबनी रेलवे स्टेशनों पर एरिया डोमिनेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरपीएफ पोस्ट के सभी प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। सभी आरपीएफ प्रभारियों को स्थानीय जीआरपी के साथ नियमित रूप से स्टेशन पर फ्लैग मार्च कराने का आदेश दिया गया है। राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस,नई दिल्ली, आनंद विहार,अमृतसर, हावड़ा एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक...