बरेली, सितम्बर 15 -- रेलवे स्टेशनों के आफिस में कर्मचारियों को अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना अनिवार्य होगा। अगर टाइम पर आफिस नहीं पहुंचे तो अनुपस्थिति मानी जाएगी। रेलवे ने आफिसों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने को आदेश दिये हैं। सबसे पहले कामर्शियल आफिसों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगेगा। इसके बाद इंजीनियरिंग, आपरेटिंग, पार्सल आदि आफिस में सिस्टम लगाया जाएगा। रेल अधिकारियों का कहना है, रेलवे में उन स्थानों पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगे हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में एक साथ कर्मचारी काम करते हैं। जैसे कारखाना, डीजल शेड, मेमू -डेमू शेड, स्टोर या मंडल आफिस। रेलवे स्टेशनों के आफिसों में बायोमेट्रिक अनिवार्य नहीं है। ऐसे में कर्मचारी लापरवाही और मनमानी करते थे। अपने विभागाध्यक्ष को कुछ भी काम बताकर लेट आफिस आते थे। शाम को दो घंटा पहले चले जात...