गोपालगंज, नवम्बर 12 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि दिल्ली के लालकिला के समीप विस्फोट की घटना के बाद छपरा-थावे रेलखंड के स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों के सर्कुलेटिंग ऐरिया, प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग काउंटरों, प्रतिक्षालय सहित अन्य जगहों की गहनता से जांच की जा रही है। बुधवार को थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके शर्मा के साथ संयुक्त रूप से थावे जंक्शन पर सुरक्षा जांच अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2, 3 और 4 के साथ-साथ फुटओवर ब्रिज और स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं उनके सामानों की गहन तलाशी ली गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को हर समय सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया। सुरक्षा जांच अभियान को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टी...