धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। रेलवे के रणजी खिलाड़ी और डीएसए की क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ी बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। रेलवे स्टेडियम में 11 अक्तूबर को डीआरएम अखिलेश मिश्र क्रिकेट कोचिंग कैंप का उद्घाटन करेंगे। कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार ने बताया कि रेलवे के खिलाड़ी के साथ रणजी खेल चुके खिलाड़ी भी कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। रेलवे कर्मियों के बच्चों को प्रति माह 500 रुपए का शुल्क देना होगा। गैर-रेलवे कर्मी के बच्चों के लिए प्रति माह 1000 रुपए और लड़कियों के लिए मात्र 300 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। कोचिंग में दाखिले के लिए 15 सौ एडमिशन शुल्क देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...