साहिबगंज, अगस्त 8 -- साहिबगंज। साहिबगंज स्थित रेलवे स्वास्थ्य केंद्र की ओर से गुरुवार को पूर्व रेलवे हाई स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। करीब 300 विद्यार्थियों की स्वास्थ जांच हुई। शिविर में मालदा डिविजनल हॉस्पिटल के डॉ. सुतीर्था बोराल, डॉ. मृदुला जैन, बलराम पासवान एवं साहिबगंज स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. जीपी सिंह, डॉ. ए सान्याल, अमित कुमार गिरी, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुलेखा कुमारी, हर्षवर्धन कुमार आदि ने शिविर में सहयोग किया। मौके पर स्कूल के सभी कक्षा के बच्चों का वजन, ब्लड प्रेसर, आंख जांच आदि की गई और जरुरी सलाह दी गई। शिविर आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य चंदा झा सहित अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...