नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Servotech Renewable Power System share price: सोलर सॉल्यूशंस निर्माता कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को जोरदार उछाल देखा गया। कंपनी के शेयरों में लगभग 5.92% की तेजी आई और ये Rs.133 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह बढ़त मजबूत खरीदारी और भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के चलते दर्ज की गई।बाजार में जोरदार खरीदारी बीएसई पर सर्वोटेक के शेयरों में भारी वॉल्यूम के साथ तेजी रही। सोमवार को कंपनी के करीब 11 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि पिछले एक सप्ताह में इसका औसत वॉल्यूम केवल 3 लाख शेयर और एक महीने का औसत 7 लाख शेयर था। यानी इस बार ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से कई गुना अधिक रहा, जिससे मजबूत निवेशक रुचि दिखाई दी।शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल सर्वोटेक के शेयरों में आई तेजी के पीछे...