नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी के बाद भी स्मॉलकैप कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड के शेयर बुधवार को धड़ाम हो गए। मैगेलैनिक क्लाउड के शेयर बुधवार को BSE में 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 37 रुपये पर बंद हुए। दो दिन में इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 28 पर्सेंट और 3 दिन में 40 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। मैगेलैनिक क्लाउड के शेयर पिछले 5 दिन में 45 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। नया ऑर्डर मिलने के बाद भी मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों में तेज गिरावट आई है। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 1000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिला है ऑर्डरनया कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद भी मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों से तेजी गायब रही है। मैगेलैनिक क्लाउड ने 24 नवंबर को बताया कि उसे ईस्ट कोस्ट रेलवे से एक लेटर ऑफ एक्सेप...