नई दिल्ली, जून 3 -- Texmaco Rail & Engineering share: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 122.31 करोड़ रुपये का है। इस खबर के बीच सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कंपनी के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव आया। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर ने 159 रुपये से 164 रुपये के बीच ट्रेड किया। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर निगेटिव जोन में था। बता दें कि 7 अप्रैल 2025 को टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर की कीमत 115.10 रुपये के निचले स्तर तक आ गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत 296.60 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।क्या है ऑर्डर की डिटेल टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग ...