नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- रेलवे क्षेत्र की सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से Rs.224.5 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खबर के बीच इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को करीब 2 पर्सेंट टूटकर 170 रुपये के नीचे आ गया। शेयर का ट्रेडिंग रेंज 173.20 रुपये से 168.30 रुपये के बीच था। दिसंबर 2024 में यह शेयर 237.60 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2025 में 52 हफ्ते का लो 134.30 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। आइए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।क्या है ऑर्डर की डिटेल इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट कंपोजजिट वर्क्स से जुड़ा है। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिग्नल-टेलीकॉम से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत न्यू जलपाईगुड़ी कोचिं...