लोहरदगा, जुलाई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।दक्षिण-पूर्व रेलवे सर्किल के कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) बृजेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन सहित लोहरदगा से बोदा रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन किया। सेफ्टी कमिश्नर के साथ डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा और रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। सीआरएस बृजेश कुमार मिश्रा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विशेष सलून से लोहरदगा पहुंच थे । अधिकारियों ने स्टेशन में सुरक्षा संबंधी कई मानकों की जांच-पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि हम सुरक्षा संबंधी कोई चूक नहीं चाहते हैं। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाना चाहिए। इस दौरान सीआरएस ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में स्टेशन मैनेजर के केबिन, कंट्रोल रुम, वेटिंग रुम, प्लेटफार्म संख्या एक और दो, स्टेशन परिसर में किए जा रहे नि...