मधुबनी, जून 23 -- झंझारपुर, निज संवाददाता।झंझारपुर रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई और तत्परता से एक यात्री को उसका छूटा हुआ बैग सुरक्षित वापस मिल गया है। आरपीएफ प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि घटना 22 जून की है, जब रेलवे सुरक्षा बल ओपी झंझारपुर को गाड़ी संख्या 13212 में एक यात्री का बैग छूट जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षी महेश चन्द्र मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई की और गाड़ी को अटेंड कर बताए गए कोच से एक नीले रंग का बैग सुरक्षित रूप से नीचे उतारा। इसके बाद यात्री को इसकी सूचना दी गई। सोमवार को यात्री आशीष कुमार की माता, इंद्रासन देवी, जो कोराइडीह, थाना विभूतिपुर, जिला समस्तीपुर की निवासी हैं, झंझारपुर पहुंचीं। उचित पहचान और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बरामद बैग उन्हें सौंप दिया गया। बैग में 03 शर्ट, 0...