लखनऊ, फरवरी 11 -- रेलवे सुरक्षा बल नक्सल इलाकों में एके-47 से निगरानी करेंगे सुरक्षा -राइफल के बजाए यात्रियों की सुरक्षा एके-47 से कराने की तैयारी -महानिदेशक बोले, आरपीएफ जवानों का होगा मनोवैज्ञानिक परीक्षण लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता रेल यात्रियों की सुरक्षा के खातिर आरपीएफ अब नक्सल इलाकों में एके-47 से निगरानी करेगी। जबकि अन्य इलाकों में उन्हें छोटे हथियार दिए जाएंगे। यह जानकारी रविवार को अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आयोजन के पूर्व संध्या पर आरपीएफ महानिदेशक मनोज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में सारनाथ एक्सप्रेस से उतरे आरपीएफ जवान की राइफल से चली गोली से खुद मौत और एक यात्री के घायल होने की घटना के बाद फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला लापरवाही से जुड़ा है। उन्होंने कहाकि ऐसे हादसे दोबारा न हों, ...