मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। मंगलवार को रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त समन्वय आशुतोष पांडेय ने आरपीएफ थाने का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें रिकार्ड रूम के साथ ही बैरेक का भी निरीक्षण करते हुए आरपीएफ थाने के अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त समन्वय द्वारा देवबंद आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया गया। वहीं आज पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला जीआरपी थाना मुजफ्फरनगर और मेरठ का निरीक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...