बाराबंकी, अगस्त 4 -- बाराबंकी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा ऑपरेशन रेल संपत्ति सुरक्षा अभियान के तहत रेल संपत्ति की चोरी से जुड़े दो मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा कर पांच अभियुक्तों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी किए गए कॉपर वायर बरामद किया गया है। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और मुखबिर की सूचना पर की गई। आरपीएफ की माने तो रेलवे सिग्नल केबल चोरी की ये घटनाएं बीते छह जुलाई व 22 जुलाई की रात में सफदरगंज एवं रसौली रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 1047/33-1048 के पास कल्याणी नदी के नजदीक घटित हुई थीं। अभियुक्तों ने 19 कोर की 6-6 मीटर लंबी दो सिग्नल केबलें दो बार काटकर चोरी कर ली थीं। इन मामलों में तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कपिल चौहान ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया...