जमशेदपुर, जुलाई 24 -- जमशेदपुर। रेलवे सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग में कर्मचारियों की दिनोंदिन कमी हो रही है। इससे कर्मचारियों पर कार्य का दबाव बढ़ रहा है। जो संरक्षा और सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है। रेल अधिकारियों से मिलकर एसएंडटी विभाग के कर्मचारी यह मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि रोज नए नए तकनीक आने से भी कर्मचारियों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे नई नियुक्तियों के साथ रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस, सिगनल की तरह टेलीकॉम में भी सीधी भर्ती, ट्रेनिंग स्कुलों में आधुनिक अपडेटेड कोर्स, सीसीटीवी रखरखाव के लिए डिपो स्तर पर अलग यूनिट, यॉर्ड स्टीक 2022 के अनुसार रिक्तियों को भरने, निर्धारित समय पर जैकेट, रेन कोर्ट, जूता, विंटर जैकेट, टॉर्च आदि सेफ्टी मैटेरियल की आपूर्ति, तकनीशियन ग्रेड 1, 2 एवं 3 को मर्ज कर एक कैटेगरी का गठन व अ...