फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। रेलवे की साइडिंग में बड़ी संख्या में ट्रकों के साथ ही ट्रैक्टरों का आवागमन होता है। लोड व अनलोड वाहनों के आवागमन में मार्ग खराब होने के कारण वाहन स्वामियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोधीगंज से आने वाला मार्ग हो या फिर हरिहरगंज की ओर से आने वाले वाहनों का मार्ग हो दोनो स्थानों पर रेलवे व नगर पालिका द्वारा निर्मित कराए जाने वाले मार्ग जर्जर होने से परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। रेलवे की साइडिंग से आवागमन के लिए मिठ्ठनपुर होते हुए लोधीगंज का मार्ग तय किया गया है। लेकिन इस मार्ग पर जगह-जगह होने वाले गड्ढो के कारण वाहन स्वामी इस मार्ग से आवागमन करने में कतराते हैं। नतीजतन वाहनों का आवागमन आबादी वाले हिस्से से कराया जाता है। जिससे हर समय हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है। रेलवे के अफसरों का कहना ह...