जमशेदपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक 11 अगस्त को होगी। इसमें टाटानगर स्टेशन के पार्किंग शुल्क में अत्यधिक वृद्धि और जमशेदपुर के निवासियों के आक्रोश का मुद्दा उठेगा। दैनिक यात्रियों, कामकाजी वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर पार्किंग शुल्क को लेकर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ा है। छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन ने बैठक के एजेंडा में पार्किंग शुल्क को शामिल किया है। पैसेंजर एसोसिएशन के अनुसार, शुल्क से बचने के लिए लोग अनाधिकृत पार्किंग का सहारा लेने को लाचार हैं, जिससे स्टेशन परिसर के आसपास यातायात बाधित होने और दुर्घटना की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इधर, पैसेंजर एसोसिएशन ने टाटा-थावे और कटिहार एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने, मुंगेर में नदी पर नए पुल के मद्देनजर टाटा-कटिहार एक्सप्रेस को बरौनी, बेगूसराय व ख...