मऊ, अप्रैल 12 -- मऊ, संवाददाता। घोसी के मुहल्ला बड़ागांव टाउन एरिया के समपार संख्या 14 सी पुराना फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य शुरु करने की मांग को लेकर सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष शमसुल हसन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीआरएम वाराणसी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। डीआरएम ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इंदारा-दोहरीघाट रेल मार्ग स्थित घोसी के मुहल्ला बड़ागांव टाउन एरिया के समपार संख्या 14 सी पुराना फाटक पर अंडरपास रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। बावजूद इसके अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किए जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ रेल पटरी पर अंडर पास नहीं होने के कारण आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। इसी रास्ते से होकर दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, मोहर्रम और चेहल्लुम का जुलूस भी न...