जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर।टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल में शनिवार को रेलवे संस्थान का चुनाव शुरू हो गया। चुनाव को लेकर आरपीएफ जवानों की विशेष तैनाती की गई है ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुल 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यहां तीन यूनियन के 27 प्रत्याशी और दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रेलवे कर्मचारियों के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि संस्थान के प्रतिनिधि न केवल उनकी समस्याओं को उठाते हैं, बल्कि सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का संचालन भी करते हैं। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है और अधिकारियों की निगरानी में शांतिपूर्वक चल रही है। देर शाम तक मतगणना पूरी कर ली जाएगी और चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी...