रांची, मार्च 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने सोमवार को राज्यसभा में रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा में भाग लिया। प्रसाद ने कहा कि यह संशोधन विधेयक भारत में बदलती रेलवे संरचना और सुविधाओं को आम जनता तक तीव्र गति से पहुंचाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में हुई थी। आजाद भारत में 1989 में रेलवे अधिनियम बनाया गया। लेकिन रेलवे बोर्ड और अधिनियम को एकीकृत करने की आवश्यकता थी, जिस पर कांग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह संशोधित अधिनियम 2024 दोनों का एकीकृत रूप है। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड 16 जोन में बंटा है, जिस पर निर्णय का अधिकार केवल रेलवे बोर्ड को है। इस वजह से रेलवे की योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होती है। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम बोर्...