साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- साहिबगंज। ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साहिबगंज शाखा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने साहिबगंज स्टेशन की समस्याओं को लेकर पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कई सुझाव भी दिये हैं। अध्यक्ष ने आधुनिक सुविधा से युक्त वाशिंग पिट और रेल रख रखाव यार्ड का निर्माण करने,साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन संख्या 13427/13428 में एसी कोच जोड़ने, हावड़ा से साहिबगंज के लिए सुबह ट्रेन देने, साहिबगंज से पटना व वाराणसी के लिए सुबह ट्रेन चलाने, फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति मालदा से करने, साहिबगंज रेलवे स्टेशन से झारखंड के प्रमुख नगरों तक रेल सेवा शुरू करने , भागलपुर से जयनगर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 15553/15554 को साहिबगंज से विस्तारित करने , मालदा किऊल इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव तालझाड़ी ...