प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज मंडल के मंडल मंत्री चंदन सिंह ने किया। समारोह में सहायक मंडल मंत्री एसराम राव, प्रदीप मिश्रा, अनिल कुमार, श्यामवीर, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वहीं जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले अन्य संगठनों ने बाबा साहब की जयंती मनाई। इस दौरान राधेश्याम पांडेय, रविकांत, केपी दुबे, सत्यनारायण, मनोज कुमार और रूपम पांडेय आदि मौजूद रहे। इसी तरह एनसीआरएमयू के केंद्रीय कार्यालय में प्रयागराज मंडल के मंडल मंत्री डीएस यादव और सईद अहमद संयुक्तमंडल मंत्री के साथ कई अन्य...