जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। रेलवे एक बार फिर चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के लिए विशेष भारत गौरव एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। नौ दिवसीय यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अन्य दर्शनीय स्थन का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी के अनुसार, भारत गौरव ट्रेन 25 अक्तूबर को अमृतसर से शुरू होगी। इसमें जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट व रेवाड़ी स्टेशन से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। ट्रेन उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर तथा सोमनाथ (गिर-सोमनाथ) ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...