एटा, जुलाई 7 -- रेलवे द्वारा एटा से मथुरा तक ट्रेन न चलाने के आदेश के बाद से जिले के बुजुर्ग गुस्से में आ गए हैं। नाराज बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और धरना देना शुरू कर दिया। सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों के जवाब को बेतुका बताया। पैसेंजर ट्रेन को मथुरा तक संचालित करने से संबंधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। एटा रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से उमरे के वरिष्ठ अधिकारियों ने एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन को मथुरा तक संचालित करने से इनकार कर दिया है। रेलवे की इस इनकार से शहर के लोगों के साथ विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों में गहरा रोष पनप गया है। इसे लेकर सोमवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों ने एटा रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। व...