अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या। रामधाम जंक्शन के विस्तारीकरण योजना की जद में आए स्थानीय लोगों की बैठक सीओ कार्यालय में हुई। जिसमें क्षेत्राधिकारी, एसडीम और पार्षद की मौजूदगी रही। क्षेत्र के पार्षद विनय जायसवाल ने बताया बागबिगेसी में बीते गुरुवार को पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। जिसमें कुछ विवाद भी हुआ था। इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ता निर्धारित हुई । उन्होंने बताया कि रेलवे के विस्तारीकरण में 99 लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिसमें कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है बाकी का आर एंड आर के तहत भुगतान किया जाएगा। जिस पर स्थानीय लोग राजी नहीं हुए हैं अब अगली बैठक महापौर के साथ होगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...