रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली संवाददाता। बीते दिनों में अरखा मालगाड़ी डिरेल होने के मामले में एनटीपीसी पर दस लाख का जुर्माना किया गया है। कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बीते नौ नवंबर को अरखा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे के डिरेलमेंट होने पर उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा कार्रवाई की गई है। उत्तम रेलवे के सीनियर डीसीएम भाड़ा ने एनटीपीसी प्रशासन के ऊपर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एनटीपीसी प्रशासन को लगाए गए जुर्माने की राशि को एक सप्ताह के अंदर रेलवे प्रशासन के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए है। रेलवे प्रशासन की ओर से पहली बार एनटीपीसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...