अमरोहा, नवम्बर 17 -- गजरौला, संवाददाता। रेलवे के विद्युत और टेलीकॉम विभाग के कार्यालय नए भवन में शिफ्ट किए जाएंगे। दोनों कार्यालयों के लिए तीन कमरों का भवन बनकर तैयार हो गए हैं। दिसंबर माह में कार्यालयों की शिफ्टिंग की जाएगी। गजरौला के रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर पुराने भवन को ध्वस्त कर नए भवन का निर्माण चल रहा है। ढाई साल होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। भवन ध्वस्त होने पर जीआरपी चौकी, आरपीएफ थाना आवासीय क्वार्टरों में चल रहे हैं। इसके अलावा रेलवे के बिजली विभाग समेत कई कार्यालय आवासीय क्वार्टरों में संचालित हैं। रेलवे के बिजली व टेलीकॉम के पुराने भवन को ध्वस्त करने से पहले नए ऑफिस का भवन बनाए जाने का काम शुरू किया गया था। बिजली विभाग का दो कमरों का भवन और टेलीकॉम का एक...