झांसी, जनवरी 12 -- रेल ट्रेक के आसपास पतंगबाजी के दौरान होने वाले हादसों को देखते हुए रेल प्रशासन ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं से यह महत्वपूर्ण अपील की है कि वे रेलवे विद्युतीकृत लाइनों, ओवरहेड इक्विपमेंट एवं रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग न उड़ाएँ। रेलवे की ओवरहेड विद्युत लाइन में लगभग 25,000 वोल्ट का अत्यधिक उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है। पतंग की डोर के संपर्क में आने से गंभीर विद्युत हादसे की संभावना बनी रहती है। विगत वर्षों में इस प्रकार की लापरवाही के कारण अनेक अप्रिय घटनाएँ सामने आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...