बागपत, मई 3 -- मेरठ से वाया टीकरी पानीपत रेल लाइन को बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी बागपत सांसद डा.राजकुमार सांगवान से मिले। कहा कि काफी समय से क्षेत्रवासी इसकी मांग करते आ रहे है। लोगों ने बताया कि अस्सी के दशक में दिल्ली से सहारनपुर को जाने वाली रेल लाईनों को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया गया था। उन्ही वर्षों में मेरठ से पानीपत तक की रेलवे लाइन का प्रस्ताव भी संसद में रखा गया था। पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से क्षेत्रवासी इस रेल लाइन की बाट जोह रहे है। इस दौरान शिवकुमार, प्रवेश, गौरव, अंकित, सचिन, कृष्णपाल, संजय, प्रिंस, राजीव, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...