हाजीपुर, जुलाई 9 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर भगवानपुर-गोरौल स्टेशन के मध्य गेट संख्या 25 के समीप मंगलवार को एक अज्ञात युवक उम्र करीब 32 वर्ष का डेड बॉडी बरामद हुआ। सूचना पर उप निरीक्षक विपिन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। मृतक का सिर एवं ललाट फटा हुआ था तथा हाथ पैर टूटा हुआ था। मौके पर स्थानीय गोरौल थाना पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक के पास कोई भी रेल यात्रा टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है। जिससे मृतक की पहचान हो सके। आस-पास के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था जो मांग चांग कर खाता-पीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...