सिमडेगा, मार्च 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने और बाईपास रोड के निर्माण की मांग को लेकर रविवार को शहर के महावीर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तूफान क्लब की ओर से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने हस्ताक्षर करते हुए की। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले के विकास के लिए जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने की जरूरत है। सिमडेगा को रेलवे लाइन से जोड़ने पर कृषि और वन उत्पाद आधारित यहां की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही देश के अन्य भागों से रेलवे लाइन से सिमडेगा के जुड़ने से आवागमन की सुविधा के साथ और कई सकारात्मक बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में जल्द से जल्द बाईपास रोड के निर्माण की भी जरूरत है। एनएच 143 पर रोजाना भारी वाहनों के आव...