अयोध्या, अगस्त 3 -- अयोध्या, संवाददाता। गद्दोपुर से रेलवे लाइन बनाने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके नगर विधायक, सरकार और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने रेलवे लाइन विस्तार की योजना को रद्द करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर भाजपा को 2027 के चुनाव में खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी। शनिवार को सदर तहसील क्षेत्र के गद्दोपुर के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने रेलवे लाइन विस्तार योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रेल विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर अपना गुस्सा निकाला। ग्रामीणों का कहना था कि हजारों लोग बेघर हो रहे हैं और लोगों की समस्याओं के साथ कोई नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामल...