बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत गढ़हरा क्षेत्र से जुड़े स्कूलों के बच्चों को संकुल केंद्र जाने के लिए दो-दो रेलवे लाइन गुमटी पार करके राजवाड़ा उच्च विद्यालय जाने की विवशता है। जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने में बच्चे, अभिभावक और शिक्षक भी डरे-सहमे रहते हैं। इन दिनों कई तरह के कार्यक्रम संकुल केंद्र में जारी है। इसको लेकर बच्चों व अभिभावकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रहती है। समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, वार्ड पार्षद मो. इफ्तेखार अंसारी, पवन ठाकुर, मुकेश ठाकुर, शशि कुमार, संतोष आर्य, शिवजी कुमार, मो. दानिश महबूब, सुरेन्द्र कुमार, कुमार विनिताभ, रामानंद सागर आदि ने कहा कि गढ़हरा क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारो को यदि उत्क्रमित कर हाई स्कूल बना दिया जाता है तो इन सभी समस्याओं का हल ...