प्रयागराज, नवम्बर 13 -- फाफामऊ। थरवई थानाक्षेत्र के रंगपूरा गांव के सामने रेलवे ट्रैक के बगल गिरने से दिव्यांग युवक की मौत हो गई। थरवई के हरिरामपुर गांव का 30 वर्षीय मोहम्मद हुसैन उर्फ नान बाबू पुत्र खलील एक पैर से दिव्यांग था। कबाड़ बिनकर वह परिवार का खर्च चलाता था। गुरुवार सुबह कबाड़ बिनने के लिए घर से निकला और रंगपूरा गांव के सामने रेलवे लाइन पार के दौरान फिसल कर गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...