कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। मिशन जीवन रक्षा के तहत शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसके दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही आरपीएफ कर्मी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। वहां देखा गया कि लाइन नंबर एक, स्टार्ट सिग्नल हावड़ा एंड के पास युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। पूछताछ करने पर घायल ने अपनी पहचान श्रवण कुमार उर्फ सोनू, पिता प्रदीप प्रसाद भदानी, निवासी - ताराटांड़, खटीक मोहल्ला, तिलैया, जिला कोडरमा के रूप में बताई। श्रवण कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान वह गिर पड़ा और यह दुर्घटना हो गई। आरपीएफ ने उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से उसे उसक...