सोनभद्र, जुलाई 19 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के शिवा पार्क के पास शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे लाइन पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने हादसे की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि शुक्रवार की रात में 11 बजे सूचना मिली कि शिवा पार्क के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव की पहचान 45 वर्षीय श्याम बिहारी मिश्रा पुत्र रामगिरी मिश्रा निवासी शाहपुर बक्सर बिहार के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त की गई। बताया जा रहा है कि श्याम बिहार...