बलिया, अगस्त 1 -- रसड़ा। रसड़ा-फेफना रेल मार्ग पर क्षेत्र के उरदैना गांव के पास शुक्रवार की शाम को रेलवे लाइन पार करते समय साइकिल सवार बरेसर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के सिउरी अमहट गांव निवासी 18 वर्षीय अरविंद राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर की ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस डाउन ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि अरविंद अपने मौसी के घर साइकिल से उरदैना गांव जा रहा था। गांव के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी अहमदाबाद से दरभंगा जा रही साबरमती ट्रेन आ गई और वह उसके चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन और रिश्तेदार पहुंच गए। परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...