प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- कोहंडौर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। शाम को दोस्त की बाइक पर बैठकर घूमने निकले युवक का क्षत-विक्षत शव मंगलवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के टेकार गांव पास पाया गया। देररात पहचान होने के बाद परिजन भी पहुंचे और साथ ले जाने वाले दोस्त पर हत्या कर शव रेलवे लाइन पर रखने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने रेलवे की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया। साथ ले जाने वाला दोस्त मंगलवार रात से ही फरार है। कोहंडौर थाना क्षेत्र के पूरे कोलाहल गांव निवासी जयशंकर विश्वकर्मा अहमदाबाद में रहते हैं। उनका 25 वर्षीय इकलौता बेटा 26 वर्षीय राजन विश्वकर्मा मंगलवार शाम छह बजे परिवार के ही अजय विश्वकर्मा की बाइक पर बैठकर घूमने निकला था। रात में नहीं लौटा तो उसे फोन किया गया लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। रात करीब उसका शव प्रतापगढ़-सु...