प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 6 -- प्रतापगढ़। बाघराय के नेवाजी का पुरवा निवासी 59 वर्षीय अशोक शर्मा जिला आबकारी अधिकारी के वाहन चालक थे। करीब छह माह पूर्व निलंबित होने के बाद उन्हें झांसी से संबद्ध कर दिया गया था। कुछ दिन पूर्व बीमारी से उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। रविवार शाम जिले से प्रयागराज रेल लाइन पर भुपियामऊ के पास रेल लाइन पर उनका शव पाया गया। जानकारी पर करीब ही परशुरामपुर गांव में ब्याही गई उनकी बेटी के परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...