रामगढ़, अप्रैल 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना-भुरकुंडा रेलखंड में भदानीनगर स्थित बनगड़ा गांव के समीप रेलवे पटरी पर बुधवार तड़के एक 50 वर्षीय अधेड़ पुरूष का शव नंग-धड़ंग अवस्था में मिला। इसकी सूचना मिलने पर भदानीनगर पुलिस के अलावा रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची। पंचनामा करने के बाद भदानीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं पाई थी। भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार ने कहा कि शव की अवस्था से स्पष्ट होता है कि अधेड़ की मौत रेल हादसे में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक मानसिक रोगी था। ओपी प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में रखा गया है। यदि 72 घंटे के भीतर शव की पहचान नहीं हुई तो अज्ञात समझ कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...