मेरठ, जून 11 -- सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए रील बनाने का शौक तीन युवकों को भारी पड़ गया है। तीनों ने रेलवे ट्रैक पर बाइक खड़ी कर उसके टायर में आग लगा दी। इसके बाद बाइक को स्टार्ट कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया से पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच शुरू हो गई। पता चला कि मामला मेरठ-हापुड़ रेलवे ट्रैक पर चन्दसारा रेलवे हाल्ट के पास का है। पुलिस ने वीडियो को दिख रहे तीनों युवकों की पहचान की और धर दबोचा। कई धाराओं में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर आज लोग खूब कमाई कर रहे हैं। इस कमाई के चक्कर में ही लोग कुछ अलग करने के लिए तरह तरह के रील बना रहे हैं। इन रील के चक्कर में कई युवकों की जान भी जा चुकी है। इसके बाद भी लोग रील और कमाई के चक्कर में अपनी जान से खेल जा रहे हैं। ऐसा ही नजारा मेरठ मे...