हापुड़, जून 12 -- हापुड़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें रेलवे ट्रैक पर बाइक खड़ी कर टायर में आग लगाकर वीडियो बनाई गई। वीडियो वायरल होते ही आरपीएफ ने संज्ञान लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाइकें कब्जे में ले ली। जांच में पता चला कि युवकों ने मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर चंदसारा हाल्ट के पास वीडियो बनाई थी। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें तीन युवक बाइक को रेलवे ट्रैक पर खड़ी कर टायरों पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान अगर ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वीडियो का संज्ञान लिया। आरपीएफ के जवान आरोपियों की तलाश में जुट गए। इसी बीच आरपीएफ के जवानों को पता चला कि वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक खरखौदा थाना क्षेत्र ...