रांची, जुलाई 8 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन पर नगड़ी के महतो टोली के पास विभाग द्वारा ग्रामीण रास्ते की घेराबंदी कर फेसिंग पोल लगाया जा रहा है। जिसका नगड़ी सहित आसपास के गांव के किसान विरोध कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान रेलवे लाइन के पास पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए रेलवे विभाग से रास्ता बंद करने से पहले अंडरपास बनाने की मांग की। वहीं नगड़ी के किसान और कृषक मित्र प्रभात महतो सहित रामवरण महतो, सुमन महतो, अश्विनी महतो और अन्य किसानों ने कहा कि नगड़ी महतोटोली में पोल सं. 434-5/6 के पास वर्षों से ग्रामीण यहां बने कच्चे रास्ते का प्रयोग रेलवे लाइन के उस पार अपने खेतों पर जाने के लिए करते रहे हैं। बगैर अंडरपास बनाए दो-तीन दिनों से यहां रेलवे द्वारा फेसिंग पोल गाड़ा जा रहा है और ...