मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक मात्र एफओबी होने से यात्रियों को हर दिन जोखिम उठाना पड़ रहा है। शनिवार को रेलवे लाइन क्रॉस कर प्लेटफार्म संख्या दो-तीन से चार पर जाने के क्रम में एक यात्री सामान के साथ ट्रैक पर गिर कर जख्मी हो गया। राहत की बात है कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना अनहोनी हो सकती थी। रेलयात्री के गिरने की जानकारी सीटीआई मुजफ्फरपुर स्टैटिक ने सीनियर डीएमओ डॉ. शालीग्राम चौधरी को दी। फिर रेलवे के डॉक्टर ने जख्मी यात्री सीतामढ़ी के बोखरा निवासी मो. सैफुल इस्लाम (27) का इलाज किया। सैफुल तीन परिजनों के साथ दिल्ली जाने के लिए जंक्शन पर आया था। उसने बताया कि उसे ट्रेन संख्या 05219 से दिल्ली जाना था। उनके पास सामान था। वह पार्किंग के बगल वाले एफओबी से चढ़कर तीन नंबर प्लेटफार्म पर उतर...