मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- कोतवाली क्षेत्र के रेलवे लाइन फाटक के समीप कूडे के समीप एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया। रविवार की सुबह रेलवे लाइन के पास पडे कूडे के ढेर पर एक युवक कूडा डालने गया था। कूडा डालते समय युवक को एक युवक का शव पडा दिखाई दिया। युवक ने मौके से गुजर रहे लोगों को शव पडा होने की सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर जीआरपी ओर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को देखने के लिए मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान कराने का काफी देर तक प्रयास किया। पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया। बताया गया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए है।

हिंदी हिन...