लखनऊ, जून 22 -- रेलवे लाइन पर बिछाने के लिए आई गिट्टी को कुछ लोगों ने उठा कर कॉलोनी की सड़क पर डाल दिया है। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने डीआरएम, उत्तर रेलवे से की है। एडवोकेट अवधेश वर्मा की ओर से डीआरएम के एक्स हैंडल पर शिकायती पत्र पोस्ट किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में बताया कि मल्हौर स्टेशन के पीछे कैलाशपुरी कॉलोनी के पास रेलवे की गिट्टी रखी हुई थी। उसे कॉलोनी के कुछ लोगों ने उठा कर सड़क पर इस्तेमाल कर लिया है। उन्होंने डीआरएम से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। डीआरएम ने इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...