लखीसराय, जुलाई 23 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के करौता गांव रेलवे स्टेशन के निकट से मंगलवार को अज्ञात युवती का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण के सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रख दिया है। टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया स्थानीय ग्रामीण की सूचना के बाद एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने मामले की जांच पड़ताल के साथ शव को कब्जे में लिया। इधर शव का पोस्टमार्टम करने वाले इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ गोपाल ने बताया कि लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवती के शव के शरीर से पानी निकल रहा था। मुंह से झाग भी निकल रहा था। संभवत पीड़िता के विषपान या पानी में डूबने से मौत हुई है। बेसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी सामने आएग...